सड़क जाम से लोगों को हुई परेशानी

दो घंटे तक लगा रहा जाम सोमवार व शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार लगने के कारण बढ़ जाती है भीड़फोटो-काली मंदिर चौराहे पर लगा जाम प्रतिनिधि, शेरघाटीशहर का मुख्य व्यावसायिक क्षेत्र गोला बाजार का चौराहा मंगलवार को करीब दो घंटे तक जाम रहा. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोगों के साथ छोटी-बड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 12:06 AM

दो घंटे तक लगा रहा जाम सोमवार व शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार लगने के कारण बढ़ जाती है भीड़फोटो-काली मंदिर चौराहे पर लगा जाम प्रतिनिधि, शेरघाटीशहर का मुख्य व्यावसायिक क्षेत्र गोला बाजार का चौराहा मंगलवार को करीब दो घंटे तक जाम रहा. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोगों के साथ छोटी-बड़ी वाहनों की लंबी कतारें बेतरतीब ढंग से लगी रही. बता दें कि शेरघाटी में लगनेवाले साप्ताहिक बाजार में स्थानीय लोगों के अलावा सुदूर ग्रामीण इलाके से भी लोग अपनी जरूरत के सामान की खरीदारी करने आते हैं. इसके कारण बाजार में अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ ज्यादा बढ़ जाती है. स्थानीय लोगों की माने तो सड़क की संकीर्णता भी जाम का मुख्य कारण है. नगर पंचायत द्वारा शहर में जीरो टॉलरेंस घोषित किये जाने के बाद शहरवासियों से नागरिक सुविधाओं के नाम पर सभी प्रकार के कर वसूले जाने के बाद भी स्थानीय लोंगों को नगर पंचायत से बेहतर सुविधा नहीं मिल पा रही है. स्थानीय व्यवसायी राम स्वरूप स्वर्णकार, सुरेश प्रसाद साह, उदय प्रसाद व सौरभ कुमार आदि का कहना है कि गोला बाजार चौक व काली मंदिर चौराहा पर जाम से लोगों को छुटकारा दिलाने के लिए यातायात पुलिस की व्यवस्था की गयी थी, जिससे काफी हद तक ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को राहत मिली थी. लेकिन, ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी अब गोला बाजार जानेवाली सड़क पर व नेशनल हाइवे पर लगा दिये जाने के बाद स्थिति पूर्ववत हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version