जमीन का उचित मुआवजा नहीं देने का विरोध
मजदूर किसान संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंकाफोटो-संवाददाता, गयामजदूर किसान संघर्ष समिति ने हवाई अड्डे के विस्तार के लिए अधिग्रहीत की जानेवाली बिशुनगंज की भूमि के विरोध में मंगलवार को मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का पुतला फूंका. धनसीर पंचायत मुख्यालय बिशुनगंज के पास प्रदर्शन करते हुए सरकार विरोधी नारे भी लगाये. प्रदर्शनकारियों में महिलाएं व […]
मजदूर किसान संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंकाफोटो-संवाददाता, गयामजदूर किसान संघर्ष समिति ने हवाई अड्डे के विस्तार के लिए अधिग्रहीत की जानेवाली बिशुनगंज की भूमि के विरोध में मंगलवार को मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का पुतला फूंका. धनसीर पंचायत मुख्यालय बिशुनगंज के पास प्रदर्शन करते हुए सरकार विरोधी नारे भी लगाये. प्रदर्शनकारियों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे. समिति के सदस्यों का कहना है कि उनकी भूमि की उचित कीमत नहीं दी जा रही है, जिसका वे विरोध कर रहे हैं. गौरतलब है कि गत 21 नवंबर को मुख्यमंत्री ने समिति के सदस्यों को आश्वासन दिया था कि बिशुनगंज की भूमि का मुआवजा बढ़ा दिया जायेगा. लेकिन, 25 दिसंबर को सीएम ने समिति के सदस्यों को अपने पैतृक निवास पर बुला कर मुआवजा नहीं बढ़ाने की बातें कहीं. इसके विरोध में मंगलवार को गांववालों ने बैठक कर आंदोलन करने का निर्णय लिया और मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. बैठक में सचिव छोटे लाल पंडित, अजय कुमार गुप्ता, राजदेव पंडित, रंजीत कुशवाहा, रामानुज कुमार व मनोज कुमार आदि मौजूद थे.