चोरों का सुराग पाने के लिए पटना से पहुंची टीम

वरीय संवाददाता, गयारामपुर थाने के गेवाल बिगहा-मुन्नी मसजिद इलाके में रहनेवाली विधवा रीमा रंजन के घर में हुई चोरी के मामले का खुलासा करने के लिए मंगलवार को पटना से डॉग स्क्वायड की टीम व फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की फ्रिंगर प्रिंट की टीम गया पहुंची. फ्रिंगर प्रिंट के अधिकारियों ने घर में रखी अलमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 12:06 AM

वरीय संवाददाता, गयारामपुर थाने के गेवाल बिगहा-मुन्नी मसजिद इलाके में रहनेवाली विधवा रीमा रंजन के घर में हुई चोरी के मामले का खुलासा करने के लिए मंगलवार को पटना से डॉग स्क्वायड की टीम व फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की फ्रिंगर प्रिंट की टीम गया पहुंची. फ्रिंगर प्रिंट के अधिकारियों ने घर में रखी अलमारी व कई स्थानों से चोरों के अंगुलियों का निशान उठाया. वहीं, डॉग स्क्वायड से जांच के आधार पर टीम पुलिस लाइंस स्थित डोम टोली की ओर गयी. रामपुर इंस्पेक्टर गौरी शंकर गुप्ता ने बताया कि डोम टोली में स्थित एक घर से चोरी के मामले में कुछ सुराग मिले हैं. इसकी निशानदेही पर आसपास के इलाके में छापेमारी करने के लिए सिविल लाइंस व महिला थाने की पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की जा रही है. गौरतलब है कि विधवा के घर से करीब 60 हजार रुपये नकद, पांच लाख रुपये के जेवरात, कैमरा, दो मोबाइल फोन, कीमती बरतन व कपड़ों की चोरी कर ली गयी है. चोरी के वक्त विधवा अपने बच्चों के साथ रांची गयी हुई थीं.

Next Article

Exit mobile version