छाप तिलक सब छिनो रे.. — फन फेस्ट जोड़
गया, छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिलाइके.. मशहूर लोक कलाकार श्याम मोहन मिश्र का देसी अंदाज ने फन फेस्ट में अलग छाप छोड़ी. समस्तीपुर से आये श्री मिश्र ने लोगों की मांग पर मंगलवार को भी अपने गजल और लोक गीत पेश किये. मशहूर गायक मुकेश के गीतों ने मौजूद लोगों का मन […]
गया, छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिलाइके.. मशहूर लोक कलाकार श्याम मोहन मिश्र का देसी अंदाज ने फन फेस्ट में अलग छाप छोड़ी. समस्तीपुर से आये श्री मिश्र ने लोगों की मांग पर मंगलवार को भी अपने गजल और लोक गीत पेश किये. मशहूर गायक मुकेश के गीतों ने मौजूद लोगों का मन मोह लिया. उनके आवाज में देसीपन का ही जादू था कि एक के बाद एक फरमाइश होती रही. सोमवार की शाम उनके प्रस्तुति के बाद लोगों की विशेष फरमाइश पर ही मंगलवार को भी उन्होंने गीत पेश किये. एक बार फिर उनका साथ दिया प्रभात के सर्कुलेशन हेड उदय झा ने. मैथिली गीतों से उन्होंने लोगों का खूब मनोरंजन किया.