बिना सूचना के डेल्हा में आठ घंटे गुल रही बिजली

तार बदलने के कारण काटी गयी थी बिजली : इंडिया पावर संवाददाता, गया डेल्हा क्षेत्र में मंगलवार को आठ घंटे बिजली गुल रही. इससे उपभोक्ता परेशान रहे. डेल्हा निवासी शितांशु शेखर व रोशन कुमार ने बताया कि मंगलवार को अचानक पूर्वाह्न 11.30 बजे बिजली गुल हो गयी. इसके बाद साढ़े सात बजे आयी. आठ घंटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 1:02 AM

तार बदलने के कारण काटी गयी थी बिजली : इंडिया पावर संवाददाता, गया डेल्हा क्षेत्र में मंगलवार को आठ घंटे बिजली गुल रही. इससे उपभोक्ता परेशान रहे. डेल्हा निवासी शितांशु शेखर व रोशन कुमार ने बताया कि मंगलवार को अचानक पूर्वाह्न 11.30 बजे बिजली गुल हो गयी. इसके बाद साढ़े सात बजे आयी. आठ घंटे तक बिजली कटी रही. बिजली गुल होने की जानकारी कंपनी द्वारा नहीं दी गयी थी. इंडिया पावर के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को डेल्हा क्षेत्र में 11 केवी के तार बदले जा रहे थे. इसके कारण बिजली कट की गयी थी. उन्होंने बताया कि दंडीबाग पावर सब स्टेशन के क्षेत्र में 33 केवी के तार बदले गये. इसके कारण दंडीबाग से जुड़े क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली गुल रही है. आज लगेगा इंडिया पावर का शिविर बुधवार को बोधगया क्षेत्र के डेमा गांव में इंडिया पावर शिविर लगायेगी. कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि शिविर में बिजली से जुड़ी समस्याओं, बिल का भुगतान व नया कनेक्शन दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version