गया ‘तिलकुट’ जैसा : पूजा

फोटो-संवाददाता, गया यूं तो गया से होकर कई बार गुजरी हूं, लेकिन यह पहली बात है कि गया के लोगों के सामने मैंने प्रदर्शन किया. खास धन्यवाद प्रभात खबर का, जिन्होंने मल्टी फेयर फन फेस्ट का आयोजन कर कलाकारों को बेहतर मंच उपलब्ध कराया. उक्त बातें इंडियन आइडल फेम पूजा चटर्जी ने प्रभात खबर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 5:03 PM

फोटो-संवाददाता, गया यूं तो गया से होकर कई बार गुजरी हूं, लेकिन यह पहली बात है कि गया के लोगों के सामने मैंने प्रदर्शन किया. खास धन्यवाद प्रभात खबर का, जिन्होंने मल्टी फेयर फन फेस्ट का आयोजन कर कलाकारों को बेहतर मंच उपलब्ध कराया. उक्त बातें इंडियन आइडल फेम पूजा चटर्जी ने प्रभात खबर से खास बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि गया के लोगों को संगीत की बेहतर समझ है, मंगलवार को फन फेस्ट में परफॉरमेंस के दौरान उन्हें बात समझ आयी. पहली बार गया आने पर उनके अनुभव के सवाल पर उन्होंने कहा कि गया बिल्कुल तिलकुट जैसा ही है. जैसे तलकुट पूरे विश्व में गया की पहचान है, उसकी मिठास अन्य से अलग है. ठीक उसी तरह गया की पहचान और यहां के लोग भी अलग. उन्होंने कहा कि गया आने का अनुभव बेहद अच्छा रहा. मैं प्रभात खबर की बेटी हूं पूजा खुद को प्रभात खबर की बेटी मानती हैं. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर ने उन्हें संघर्ष के दिनों से ही काफी सपोर्ट किया है. उन्हें इस बात का गर्व है कि वह प्रभात खबर परिवार का हिस्सा रही है. पूजा ने गया शहर के लोगों और प्रभात खबर के पाठकों को नये साल की शुभकामना दी.

Next Article

Exit mobile version