पार्षद ने गरीबों के बीच बांटे कंबल

फोटो-संवाददाता, गयावार्ड 46 के पार्षद संतोष सिंह ने बुधवार को खिरियांवा, खटकाचक और केंदुआ में 200 गरीबों के बीच कंबल बांटा. अपने पिता स्वर्गीय बाबू विनोद सिंह के स्मृति में पार्षद श्री सिंह व उनके बड़े भाई राजेश सिंह गरीबों के बीच कंबल बांटते है. उन्होंने बताया कि इस साल अभी तक में उन्होंने 1050 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 6:03 PM

फोटो-संवाददाता, गयावार्ड 46 के पार्षद संतोष सिंह ने बुधवार को खिरियांवा, खटकाचक और केंदुआ में 200 गरीबों के बीच कंबल बांटा. अपने पिता स्वर्गीय बाबू विनोद सिंह के स्मृति में पार्षद श्री सिंह व उनके बड़े भाई राजेश सिंह गरीबों के बीच कंबल बांटते है. उन्होंने बताया कि इस साल अभी तक में उन्होंने 1050 कंबल बांट दिया गया है. एक जनवरी को चाकंद स्थित ब्लाइंड स्कूल में उनके द्वारा अनाज भी बांटा जायेगा. गौरतलब है कि स्वर्गीय विनोद सिंह ने अपने जीवनकाल के दौरान क्षेत्र के गरीबों के लिए कई कार्य किये. अपने स्तर के अलावा सरकारी स्तर की योजनाओं में भी क्षेत्र के लोगों को लाभ दिलाया.निगम कर्मचारियों के बीच गरम कपड़ों का वितरण इधर नगर निगम ने भी अपने कर्मचारियों के बीच गरम कपड़ों का वितरण शुरू कर दिया. नगर आयुक्त डॉ निलेश देवरे ने निगम के कार्यालय संख्या दो में निगम कर्मचारियों के बीच गरम कपड़े बांटे. यह प्रक्रिया एक व दो जनवरी को भी चलेगी. निगम की ओर से सभी दैनिक कर्मचारियों के बीच गाऊन, चादर और ट्रैक सूट बांटे जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version