जल स्वच्छता व साफ-सफाई को लेकर कार्यशाला संपन्न

फोटो मानपुर ,01 कैप्सन जल स्वच्छता व साफ-सफाई को जागरूक करने के लिए कार्यशाला में मौजूद जनप्रतिनिधिप्रतिनिधि, मानपुर प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा भवन स्थित सभागार में जनप्रतिनिधियों का जल स्वच्छता व शौचालय निर्माण के अलावा साफ-सफाई को लेकर कार्यशाला का आयोजन बुधवार को किया गया. इसका उद्घाटन बीडीओ शत्रुंजय कुमार ने दीप जला कर किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 7:03 PM

फोटो मानपुर ,01 कैप्सन जल स्वच्छता व साफ-सफाई को जागरूक करने के लिए कार्यशाला में मौजूद जनप्रतिनिधिप्रतिनिधि, मानपुर प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा भवन स्थित सभागार में जनप्रतिनिधियों का जल स्वच्छता व शौचालय निर्माण के अलावा साफ-सफाई को लेकर कार्यशाला का आयोजन बुधवार को किया गया. इसका उद्घाटन बीडीओ शत्रुंजय कुमार ने दीप जला कर किया. इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया की जल के बिना मानव को एक दिन भी जीवन गुजार पाना संभव नहीं है. अधिकांश गांव के दलित व महादलित टोला के चापाकल व कुआं के पास जल जमाव व गंदगी का ढेर लगा रहता है. लोगों को साफ-सफाई के बारे मे जागरूक करना होगा तथा सभी के घरों में शौचालय निर्माण को लेकर भी जानकारी देना होगा. राज्य सरकार शौचालय निर्माण पर अनुदान भी दे रही है. लेकिन यह योजना अभी भी पूर्ण रुप से धरातल पर नहीं उतर रहा है. इसमें जन प्रतिनिधियों के माध्यम से जागरूकता लाया जा सकता है. इस दौरान भोरे पंचायत के रामानंद प्रसाद व रंजीत सिंह ने अपनी तरफ से पूर्ण सहयोग देने पर बल दिया. कार्यशाला मे अमर कुमार भारती, राजनंदन वर्मा उर्फ गोरे लाल के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version