रुपयों का किया गया वितरण

बांकेबाजार. प्रखंड की लुटूआ पंचायत के कई स्कूलों में कैंप लगा कर 11 लाख 65 हजार 360 रुपये की छात्रवृत्ति का वितरण किया गया. बीइओ अमरकांत झा ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय, कशिायाडीह में दो लाख 41 हजार रुपये, प्राथमिक विद्यालय असुराइन में 63 हजार रुपये, मध्य विद्यालय गेजना में एक लाख 14 हजार रुपये, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 2:03 AM

बांकेबाजार. प्रखंड की लुटूआ पंचायत के कई स्कूलों में कैंप लगा कर 11 लाख 65 हजार 360 रुपये की छात्रवृत्ति का वितरण किया गया. बीइओ अमरकांत झा ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय, कशिायाडीह में दो लाख 41 हजार रुपये, प्राथमिक विद्यालय असुराइन में 63 हजार रुपये, मध्य विद्यालय गेजना में एक लाख 14 हजार रुपये, प्राथमिक विद्यालय डुमरी में दो लाख 44 हजार, मध्य विद्यालय लुटूआ में दो लाख 46 हजार रुपये, प्राथमिक विद्यालय बागेवार में 85 हजार 300 सौ रुपये, मध्य विद्यालय बेलवाटांड में एक लाख 54 हजार रुपये, प्राथमिक विद्यालय कोठिलवा में 82 हजार 800 सौ रुपये, प्राथमिक विद्यालय मोरैनिया में 50 हजार 400 सौ रुपये, प्राथमिक विद्यालय दिघासीन में एक लाख 23 हजार चार सौ व मध्य विद्यालय जटही में एक लाख 86 हजार 100 रुपये वितरण किया गया.

Next Article

Exit mobile version