profilePicture

अबरार बने सर्वोदय उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक

प्रतिनिधि, टिकारीप्लस टू सर्वोदय उच्च विद्यालय, मखदुमपुर, टिकारी के प्रधानाध्यापक का पदभार मोहम्मद अबरार आलम ने बुधवार को ग्रहण किया. वह अनुमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष भी हैं. यह पद प्रधानाध्यापक गिरजेश शर्मा के सेवानिवृत्त होने के बाद खाली हुआ है. विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में उन्हें विदाई दी गयी. मुख्य अतिथि रामाशीष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 2:03 AM

प्रतिनिधि, टिकारीप्लस टू सर्वोदय उच्च विद्यालय, मखदुमपुर, टिकारी के प्रधानाध्यापक का पदभार मोहम्मद अबरार आलम ने बुधवार को ग्रहण किया. वह अनुमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष भी हैं. यह पद प्रधानाध्यापक गिरजेश शर्मा के सेवानिवृत्त होने के बाद खाली हुआ है. विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में उन्हें विदाई दी गयी. मुख्य अतिथि रामाशीष शर्मा ने शिक्षक के गुण व शिक्षा की महत्ता पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. उन्होंने नये प्रधानाध्यापक को कुशल शिक्षक बताया व उनको सहयोग देने का वचन दिया गया. समारोह की अध्यक्षता केवल सिंह ने की. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रोफेसर चंद्रशेखर सिंह, फुलेंद्र शर्मा, माध्यमिक शिक्षक संघ के वीर्या प्रसाद सिंह, रंग नाथ शर्मा, नरेंद्र शर्मा व आशुतोष कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version