डब्ल्यूएचओ के एसएमओ को दी विदाई

फोटो -गया. शहर स्थित विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के कार्यालय में बुधवार को समारोह आयोजित कर गया में पोस्टेड डब्ल्यूएचओ के सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर (एसएमओ) डॉ अमजद अली को विदाई दी गयी. साथ ही गया में स्थानांतरित होकर आये डब्ल्यूएचओ के नये एसएमओ डॉ संजय कुमार सिंह का स्वागत किया गया. इस दौरान जिला प्रतिरक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 2:03 AM

फोटो -गया. शहर स्थित विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के कार्यालय में बुधवार को समारोह आयोजित कर गया में पोस्टेड डब्ल्यूएचओ के सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर (एसएमओ) डॉ अमजद अली को विदाई दी गयी. साथ ही गया में स्थानांतरित होकर आये डब्ल्यूएचओ के नये एसएमओ डॉ संजय कुमार सिंह का स्वागत किया गया. इस दौरान जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र चौधरी सहित आमस, डोभी, गुरारू सहित अन्य पीएचसी के आये प्रभारी व डॉक्टरों ने डॉ अमजद अली के कार्यों की सराहना की. उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में स्वास्थ्य के क्षेत्र में गया के रैंक में काफी सुधार हुई. इस मौके पर ब्रजेश कुमार, दीपक कुमार, शंकर कुमार, रविशंकर, मनोज सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version