मां का आशीर्वाद लेकर लोगों ने किया नववर्ष का प्रारंभ
पिकनिक मनाने मुंडेश्वरी धाम पहुंचे लोग पदभार ग्रहण के उपरांत जिले एसपी ने मां मुंडेश्वरी का किया दर्शन भगवानपुर. प्रखंड क्षेत्र के पवार पहाड़ी पर स्थित अति प्राचीन मां मुंडेश्वरी धाम में स्थानीय लोगों के साथ दूरदराज से आये लोगों ने मां के दर्शन के साथ नये वर्ष का प्रारंभ किया. इसके अलावा लोगों ने […]
पिकनिक मनाने मुंडेश्वरी धाम पहुंचे लोग पदभार ग्रहण के उपरांत जिले एसपी ने मां मुंडेश्वरी का किया दर्शन भगवानपुर. प्रखंड क्षेत्र के पवार पहाड़ी पर स्थित अति प्राचीन मां मुंडेश्वरी धाम में स्थानीय लोगों के साथ दूरदराज से आये लोगों ने मां के दर्शन के साथ नये वर्ष का प्रारंभ किया. इसके अलावा लोगों ने वहीं पर टीम बना बना कर लिट्टी-चोखा वनभोज के साथ साल के नववर्ष का प्रारंभ किया. नवागत एसपी ने किया मां मुंडेश्वरी का दर्शन जिले के नये आरक्षी अधीक्षक सुनील कुमार नायक ने पदभार लेने के उपरांत मां मुंडेश्वरी धाम में मत्था टेका. इस दौरान उन्होंने अपने साथ पूरे जिले के लोगों के मंगलकामना की प्रार्थना की. इस मौके पर भगवानपुर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह के साथ कई लोग उपस्थित थे.