न्यू इयर पर वर्णवाल सेवा सदन में मची धूम

फोटो-संवाददाता, गयाशहर के स्वराजपुरी रोड स्थित श्रीमोहनलाल जीरादेई वर्णवाल सेवा सदन के परिसर में बुधवार की देर रात न्यू इयर मीट का प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस समारोह का उद्घाटन वर्णवाल समाज के कार्यकर्ताओं ने की. इस समारोह में न्यू इयर धूमधाम से बनाया गया. इस समारोह में मिलन ऑरक्सट्रा बबलू व उनकी टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 8:03 PM

फोटो-संवाददाता, गयाशहर के स्वराजपुरी रोड स्थित श्रीमोहनलाल जीरादेई वर्णवाल सेवा सदन के परिसर में बुधवार की देर रात न्यू इयर मीट का प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस समारोह का उद्घाटन वर्णवाल समाज के कार्यकर्ताओं ने की. इस समारोह में न्यू इयर धूमधाम से बनाया गया. इस समारोह में मिलन ऑरक्सट्रा बबलू व उनकी टीम की ओर से नाच, संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस समारोह में म्यूजिक में लुंगी डांस में लोगों काफी लुप्त उठाया. वहीं दूसरी ओर महिला व पुरुष के बीच एक खेल का आयोजन किया गया. इस खेल को देख कर लोग काफी प्रसन्न हुए. इस प्रोग्राम में बच्चों के हंसाने के लिए अलग से खेल का आयोजन किया गया. प्रोग्राम के बाद लोगों लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठाया. इस मौके पर अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता, सचिव महेंद्र लाल शिक्षक, कोषाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद, साई ज्वेलर्स के निदेशक जितेंद्र कुमार ज्योति देवी, मंजू देवी, नीतू देवी, नीशु देवी आशा देवी, शुभम कुमार, अनूप कुमार, राजू कुमार, अरुण कुमार, प्रकाश कुमार, राजकुमार, उमा प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे. खबर पढ़ ली गयी हैं…………….. रोहित कुमार

Next Article

Exit mobile version