profilePicture

आपने हमें मंच दिया, इससे बड़ी बात क्या

कलाकारों ने जताया प्रभात खबर व इंवेटिका के प्रति आभार गया. प्रभात मल्टी फेयर फन फेस्ट का समापन गुरुवार को हो गया. सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया. प्रभात खबर प्रबंधन ने सभी को पुरस्कृत किया. कलाकारों ने बातचीत के दौरान इंवेटिका इंवेट्ज के प्रति आभार जताया. कलाकारों ने कहा कि इंवेटिका के सहयोग से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 12:03 AM

कलाकारों ने जताया प्रभात खबर व इंवेटिका के प्रति आभार गया. प्रभात मल्टी फेयर फन फेस्ट का समापन गुरुवार को हो गया. सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया. प्रभात खबर प्रबंधन ने सभी को पुरस्कृत किया. कलाकारों ने बातचीत के दौरान इंवेटिका इंवेट्ज के प्रति आभार जताया. कलाकारों ने कहा कि इंवेटिका के सहयोग से ही उन्हें प्रभात खबर जैसे बड़े मंच पर परफॉर्म करने का मौका मिला. कलाकारों ने प्रभात खबर प्रबंधन और इंवेटिका इंवेट्ज के डायरेक्टर सुरेंद्र वर्मा के प्रति आभार जताया. सम्मानित होने वाले कलाकार डांस ग्रुप – पूर्णिमा डांस ग्रुप, ऑसम डांस ग्रुप, ए वायरस डांस एकेडमी, जस्ट डांस एकेडमी, रॉक स्टार डांस एकेडमी व यंग स्टार डांस एकेडमी .डांस परफॉरमर – श्वेता भट्ट, देविशा जायसवाल, बरखा, मनीषा गुप्ता, जिज्ञासा ठाकुर, सृष्टि मुस्कान , अभिषेक कुमार, ईशा जैन, लाइसा गुप्ता, वेदांगी, सजल कुमार. सिंगर – राकेश राज, कुमार अश्विनी, संजय सिन्हा, प्राची कंधवे, साक्षी, माया चौहान.

Next Article

Exit mobile version