बांकेबाजार की दो खबरें
समय से करें उठाव व वितरणप्रतिनिधि,बांकेबाजारबांकेबाजार प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को जनवितरण प्रणाली विक्रेता के साथ बीडीओ संजय कुमार ने बैठक की. इसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, अंत्योदय योजना, केरोसिन के शत-प्रतिशत वितरण करने, रोस्टर पर केरोसिन उठाव करने, प्रत्येक माह के 10 तारीख तक बैंक से संबंधित रसीद जमा करने आदि विषयों पर […]
समय से करें उठाव व वितरणप्रतिनिधि,बांकेबाजारबांकेबाजार प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को जनवितरण प्रणाली विक्रेता के साथ बीडीओ संजय कुमार ने बैठक की. इसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, अंत्योदय योजना, केरोसिन के शत-प्रतिशत वितरण करने, रोस्टर पर केरोसिन उठाव करने, प्रत्येक माह के 10 तारीख तक बैंक से संबंधित रसीद जमा करने आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा किया. उन्होंने डीएम के निर्देश का हवाला देते हुए कहा कि डबल और फर्जी राशन कार्ड को चिह्नित कर सूची तैयार करे उसके बाद सूची से उन नामों को हटा देने का निर्देश दिया. विक्रेता को सक्त निर्देश दिया गया कि जन शिकायत प्राप्त न हो, इसके लिए वितरण में पारदर्शिता बरते व पंचायत स्तरीय निगरानी टीम के कम से कम तीन सदस्य जनवितरण प्रणाली के दुकान कीअवश्य जांच करे व जांच प्रतिवेदन कार्यालय को ससमय उपलब्ध कराये ताकि समय रहते उन पर कार्रवाई हो सके. बैठक में आपूर्ति पदाधिकारी रमा शंकर पांडेय, डीलर सुरेश प्रसाद, शिव प्रसाद, मतीउलरहमान, विजय प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित थे. जले ट्रांसफॉर्मर को बदलने की मांगप्रतिनिधि, बांकेबाजारप्रखंड के चर्चित लुटूआ गांव में विगत चार वर्षों से ट्रांसफॉर्मर जले रहने के बाबजूद अभी तक नहीं लगना लोगों को नागवार गुजर रहा है. इसकी सूचना ग्रामीणों ने कई बार विद्युत कार्यालय मे दिया लेकिन उसकी सुधी लेना वाला कोई भी पदाधिकारी नहीं है. ग्रामीण राजेंद्र पासवान ने वरीय पदाधिकारी से जल्द नये ट्रांसफॉर्मर लगाने कि मांग किया है.