एमयू खुला, पर शोकसभा के बाद काम बंद

बोधगया. क्रिसमस की छुट्टी के बाद शुक्रवार को मगध विश्वविद्यालय खुल गया. कुलपति प्रो एम इश्तियाक, डीएसडब्ल्यू डॉ सीताराम सिंह व कुलसचिव डॉ डीके यादव समेत अन्य पदाधिकारी एमयू आये, पर दोपहर में शोकसभा के बाद काम बंद कर दिया गया. दरअसल, एमयू मुख्यालय में एनएसएस कार्यालय में कार्यरत शिक्षकेतर कर्मचारी विशुनधारी यादव (बैजू बिगहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 12:03 AM

बोधगया. क्रिसमस की छुट्टी के बाद शुक्रवार को मगध विश्वविद्यालय खुल गया. कुलपति प्रो एम इश्तियाक, डीएसडब्ल्यू डॉ सीताराम सिंह व कुलसचिव डॉ डीके यादव समेत अन्य पदाधिकारी एमयू आये, पर दोपहर में शोकसभा के बाद काम बंद कर दिया गया. दरअसल, एमयू मुख्यालय में एनएसएस कार्यालय में कार्यरत शिक्षकेतर कर्मचारी विशुनधारी यादव (बैजू बिगहा के रहने वाले) का निधन बुधवार की रात ठंड लगने के कारण हो गयी थी. इसकी सूचना मिलने के बाद कुलपति के नेतृत्व में शोकसभा की गयी. शोकसभा में कुलपति, डीएसडब्ल्यू, कुलसचिव, प्रोक्टर, शिक्षक संघ के अध्यक्ष, महासचिव, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष व महासचिव के साथ अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए. इस अवसर पर एमयू के एनएसएस समन्वयक डॉ ब्रजेश राय, प्रशाखा पदाधिकारी ईश्वर लाल व अन्य ने मृत कर्मचारी के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

Next Article

Exit mobile version