22 फरवरी को होगा दवा विक्रेता संघ का चुनाव
गया. गया जिला दवा विक्रेता संघ का आम सभा चुनाव 22 फरवरी को रेडक्रॉस भवन में होगा. इसमें सिर्फ संघ के सदस्य ही भाग ले सकेंगे. सदस्य बनने की अंतिम तिथि 15 जनवरी निर्धारित की गयी है. गोलपत्थर स्थित संघ के भवन में 15 जनवरी से पहले किसी भी दिन आकर सदस्यता ली जा सकती […]
गया. गया जिला दवा विक्रेता संघ का आम सभा चुनाव 22 फरवरी को रेडक्रॉस भवन में होगा. इसमें सिर्फ संघ के सदस्य ही भाग ले सकेंगे. सदस्य बनने की अंतिम तिथि 15 जनवरी निर्धारित की गयी है. गोलपत्थर स्थित संघ के भवन में 15 जनवरी से पहले किसी भी दिन आकर सदस्यता ली जा सकती है. संघ के सचिव रवि कुमार उर्फ गुड्डू व प्रेस प्रभारी केके रमण ने बताया कि संघ के आमसभा सह चुनाव में भाग लेने के लिए संघ का सदस्य होना अनिवार्य होता है. 15 जनवरी तक सदस्यता ली जा सकती है, ताकि चुनाव से पूर्व मतदाता सूची में संशोधन कर प्रकाशन किया जा सके. सूची में किसी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने की स्थिति में समय रहते सुधार किया जा सके. चुनाव कराने के लिए द्वारिका प्रसाद को मुख्य चुनाव पदाधिकारी, विजय भदानी व राजीव रंजन को सह चुनाव पदाधिकारी बनाया गया है.