चर्चा का विषय बनी रही पोस्टरबाजी

वजीरगंज. वजीरगंज बाजार में कई स्थानों पर पुरा गांव के कुछ युवकों के क्रियाकलापों के विरुद्ध हुई पोस्टरबाजी चर्चा का विषय बनी है. देर शाम तक वजीरगंज थाने की पुलिस को पोस्टरबाजी की भनक भी नहीं लगी. उस पोस्टर पर कुछ अज्ञात लोगों पर रेल में लूटपाट के बाद एक जनवरी को जीआरपी पुलिस द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 12:03 AM

वजीरगंज. वजीरगंज बाजार में कई स्थानों पर पुरा गांव के कुछ युवकों के क्रियाकलापों के विरुद्ध हुई पोस्टरबाजी चर्चा का विषय बनी है. देर शाम तक वजीरगंज थाने की पुलिस को पोस्टरबाजी की भनक भी नहीं लगी. उस पोस्टर पर कुछ अज्ञात लोगों पर रेल में लूटपाट के बाद एक जनवरी को जीआरपी पुलिस द्वारा पकड़े जाने, शराब पीकर लड़कियों से छेड़छाड़ करने व मोबाइल चोरी करने का धंधा करने संबंधी बातें लिखी गयी हैं. चर्चा है कि 31 दिसंबर की रात गांव के कुछ युवक शराब के नशे में धुत होकर रेलवे गुमटी बंद के गेट मैन के साथ मारपीट की. इस दौरान वजीरगंज की पुलिस कुछ शराबियों को पकड़ कर थाने ले गयी. लेकिन, दूसरे दिन उन्हें छोड़ दिये जाने की भी चर्चा आयी. वजीरगंज इंस्पेक्टर प्रभात कुमार शर्मा ने पोस्टरबाजी की घटना से अनभिज्ञता जाहिर की है. हालांकि, उन्होंने कहा कि पुरा हाल्ट के निकट कुछ लोग शराब पीकर शोर शराबा कर रहे थे. पुलिस उनको थाने ले आयी थी. लेकिन, पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. बारिश से लोग रहे परेशान वजीरगंज. प्रखंड के शहरी व देहाती क्षेत्रों में शुक्रवार को पूरे दिन रूक-रूक कर हुई बारिश से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version