सांख्यिकी स्वयंसेवकों की सेवा नियमित हो : विधायक

फोटो कहा-मांगें नहीं मानने पर दिल्ली में करेंगे अनशनसंवाददाता, गया प्रदेश में 72 हजार सांख्यिकी स्वयंसेवकों हैं. सरकार ने जल्द ही इनकी सेवा नियमित करने व मानदेय तय करने का आश्वासन दिया है. अगर सेवा नियमित व मानदेय तय नहीं हुआ, तो फरवरी में दिल्ली के जंतर-मंतर पर सांख्यिकी स्वयंसेवकों के साथ वह अनशन करेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 12:04 AM

फोटो कहा-मांगें नहीं मानने पर दिल्ली में करेंगे अनशनसंवाददाता, गया प्रदेश में 72 हजार सांख्यिकी स्वयंसेवकों हैं. सरकार ने जल्द ही इनकी सेवा नियमित करने व मानदेय तय करने का आश्वासन दिया है. अगर सेवा नियमित व मानदेय तय नहीं हुआ, तो फरवरी में दिल्ली के जंतर-मंतर पर सांख्यिकी स्वयंसेवकों के साथ वह अनशन करेंगे. ये बातें शुक्रवार को शहर के बाइपास रोड में रहनेवाले दिलीप यादव के घर पर प्रेसवार्ता में जगदीशपुर के विधायक भाई दिनेश ने कहीं. विधायक ने कहा कि हाल ही में किये गये एक सर्वे से पता चला है कि राज्य सरकार सांख्यिकी स्वयंसेवकों पर उनके हिस्से का मात्र 10 प्रतिशत ही रुपये खर्च कर रही है. अब भी राज्य में सांख्यिकी स्वयंसेवकों के हजारों पद खाली हैं, जिसे सरकार नहीं भर रही है. हर पंचायत में सांख्यिकी स्वयंसेवक होने चाहिए. उन्होंने कहा कि जनता को योजनाओं का सही लाभ नहीं मिल पा रहा है. किसानों को समय पर न खाद मिलती है, न ही डीजल अनुदान. वह पूरे प्रदेश में सांख्यिकी स्वयंसेवकों की लड़ाई लड़ेंगे. गया के बाद वह सासाराम व भभुआ जायेंगे और सांख्यिकी स्वयंसेवकों की आवाज बुलंद करेंगे.

Next Article

Exit mobile version