बच्चों को प्रस्तुति पर मिली वाहवाही

फोटो-मगध चिल्ड्रेन एकेडमी में मनाया गया वार्षिकोत्सवप्रतिनिधि, डोभी प्रखंड क्षेत्र के अमारुत स्थित मगध चिल्ड्रेन एकेडमी का 30वां वार्षिकोत्सव शुक्रवार को मनाया गया. इसका उद्घाटन पंचायतीराज मंत्री डॉ विनोद प्रसाद यादव व मंजु अग्रवाल ने किया. वार्षिकोत्सव में बच्चों ने धार्मिक नाटक ‘भक्त प्र ाद’ का मंचन किया. नाटक में प्रभात पाठक, मोनू पाठक, मुकेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 12:04 AM

फोटो-मगध चिल्ड्रेन एकेडमी में मनाया गया वार्षिकोत्सवप्रतिनिधि, डोभी प्रखंड क्षेत्र के अमारुत स्थित मगध चिल्ड्रेन एकेडमी का 30वां वार्षिकोत्सव शुक्रवार को मनाया गया. इसका उद्घाटन पंचायतीराज मंत्री डॉ विनोद प्रसाद यादव व मंजु अग्रवाल ने किया. वार्षिकोत्सव में बच्चों ने धार्मिक नाटक ‘भक्त प्र ाद’ का मंचन किया. नाटक में प्रभात पाठक, मोनू पाठक, मुकेश व सौरभ आदि ने अपने अभिनय से दर्शकों की वाहवाही लूटी. इस नाटक के जरिये पाप पर पुण्य की विजय की सीख दिया. मुख्य अतिथि मंजु अग्रवाल ने कहा कि ‘भक्त प्र ाद’ नाटक पौराणिक व ऐतिहासिक बातों की जानकारी देता है. इससे सीख लेने की जरूरत है. इस दौरान स्कूल की छात्राएं निकिता, रानी, ममता, खुशबू, दीपा, सुहानी, सलोनी व सुष्मिता व गायत्री आदि ने गीत-संगीत की बेहतर प्रस्तुति दी. इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. स्कूल के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद ने बच्चों के विकास व स्कूल से संबंधित भावी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि स्कूल अपनी गरिमा को 30 वर्षों तक बरकरार रखा है. इस मौके पर बड़ी संख्या में अभिभावक व बच्चे उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version