सड़क हादसे में एक की मौत
बाराचट्टी. जीटी रोड पर स्थित बाराचट्टी थाने के काहुदाग के पास शुक्रवार की रात सड़क हादसे में स्कॉर्पियो के ड्राइवर 35 वर्षीय मनोज कुमार की मौत घटनास्थल पर हो गयी. इस घटना में स्कॉर्पियो पर सवार विनोद कुमार घायल हो गया है. उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. दोनों झारखंड के कोडरमा […]
बाराचट्टी. जीटी रोड पर स्थित बाराचट्टी थाने के काहुदाग के पास शुक्रवार की रात सड़क हादसे में स्कॉर्पियो के ड्राइवर 35 वर्षीय मनोज कुमार की मौत घटनास्थल पर हो गयी. इस घटना में स्कॉर्पियो पर सवार विनोद कुमार घायल हो गया है. उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. दोनों झारखंड के कोडरमा जिले के डोमचाच के ही रहनेवाले हैं. जानकारी के अनुसार, कोडरमा से स्कॉर्पियो चालक सवारी लेकर शुक्रवार को गया शहर आया था. वह सवारी उतार कर कोडरमा लौट रहा था. इसी बीच काहुदाग के पास स्कॉर्पियो पलट गयी. इस मामले को लेकर बाराचट्टी थाने की पुलिस ने मनोज व विनोद के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और शव को थाने में लाकर रख दिया. इंस्पेक्टर रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा.