शिक्षा से ही होगा सामाजिक परिवर्तन : मंत्री

गुरुआ: प्रखंड क्षेत्र के देवरिया गांव के समाजसेवी जगदीश यादव की प्रतिमा का अनावरण शुक्रवार को पंचायती राज मंत्री डॉ विनोद प्रसाद यादव, रालोसपा के प्रदेश महासचिव राघवेंद्र नारायण यादव व बेला पंचायत के मुखिया रामाशीष यादव ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 12:04 AM

गुरुआ: प्रखंड क्षेत्र के देवरिया गांव के समाजसेवी जगदीश यादव की प्रतिमा का अनावरण शुक्रवार को पंचायती राज मंत्री डॉ विनोद प्रसाद यादव, रालोसपा के प्रदेश महासचिव राघवेंद्र नारायण यादव व बेला पंचायत के मुखिया रामाशीष यादव ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर पंचायती राज मंत्री ने कहा कि गांव व समाज में सामाजिक परिवर्तन लाने के लिए शिक्षा की आवश्यकता है.

शिक्षा के सहारे ही कोई भी सामाजिक परिवर्तन संभव है. पूरा समाज जब शिक्षित होगा तभी सामाजिक परिवर्तन की धारा तेज होगी. वहीं, रालोसपा के प्रदेश महासचिव राघवेंद्र नारायण यादव ने जगदीश यादव की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह समाज के बच्चे को शिक्षा के लिए हमेशा प्रेरित करते रहते थे.

उन्होंने औरंगाबाद से मैट्रिक तक की शिक्षा प्राप्त की थी. प्रतिमा अनावरण के बाद करीब 50 गरीब, असहाय व जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण भी मंत्री व जगदीश यादव के बेटे कृष्णानंद यादव ने की. कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजीनियर नागेंद्र यादव व संचालन राजद के प्रवक्ता ललित यादव ने किया. मौके पर समाजसेवी विनय कुमार यादव, कोंच उत्तरी के जिला पार्षद बालेश्वर यादव, मुखिया रामाशीष यादव, झारखंड के कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद, रामदास प्रसाद, देव नंदन यादव उर्फ मंडल जी, वीरेंद्र अर्जक, सुनील दास, 20 सूत्री अध्यक्ष उदय कुमार सिंह व नंदकिशोर प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version