आरपीएफ व सीआइबी ने की कार्रवाई
खरखुरा मुहल्ला इलाके में की गयी छापेमारी
गया : गया जंकशन के समीप स्थित लोको पानी टंकी के पास लगी ट्रेन से बैटरी का तार व कनेक्टर सहित कई कीमती सामान की चोरी करते तीन चोरों को आरपीएफ व सीआइबी की टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया.
आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर कन्हैया लाल सिंह ने बताया कि पकड़े गये चोरों की पहचान डेल्हा थाने के खरखुरा के सुमित कुमार उर्फ विकास, सूरज कुमार व अवधेश कुमार के रूप में की गयी है. हालांकि, पुलिस को देखते ही कुछ चोर फरार हो गये. उनमें से भी एक की पहचान कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि चोरों के गिरोह में शामिल सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. चोरों के पास से चोरी के सामान बरामद किये गये हैं.
तीनों से पूछताछ की जा रही है. आरपीएफ व सीआइबी की टीम द्वारा शुक्रवार की देर शाम तक छापेमारी की गयी. गौरतलब है कि लोको वॉशिंग शेड में लगे बिजली के उपकरणों व ट्रेन में लगे इलेक्ट्रिक सामान की लगातार चोरी हो रही थी. चोरी करनेवाले गिरोह के सदस्यों की धर-पकड़ के लिए आरपीएफ व सीआइबी की टीम ने संयुक्त छापेमारी करने की योजना बनायी.
खुफिया जानकारी के आधार पर तीन चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की. इन युवकों के पकड़ाने से रेलवे अधिकारियों ने राहत की सांस ली है. आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़े गये युवकों से पूछताछ की जा रही है. उनके द्वारा बताये गये संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार तीन युवकों व फरार एक युवक के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी.