कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना

पुराना मध्य विद्यालय गिरने के कगार पर चांद. सिरहीरा पंचायत का पुराना मध्य विद्यालय काफी जीर्ण-शीर्ण की स्थिति है. छत और दीवार टूट कर अधर में टंगी है. साथ ही एक कोने की दीवार और छत भी गिर गयी है. वहां खेल मैदान रहने से बच्चे अक्सर खेलते रहते है, जिससे किसी भी वक्त बड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 5:02 PM

पुराना मध्य विद्यालय गिरने के कगार पर चांद. सिरहीरा पंचायत का पुराना मध्य विद्यालय काफी जीर्ण-शीर्ण की स्थिति है. छत और दीवार टूट कर अधर में टंगी है. साथ ही एक कोने की दीवार और छत भी गिर गयी है. वहां खेल मैदान रहने से बच्चे अक्सर खेलते रहते है, जिससे किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है. ग्रामीणों ने इस पुराने भवन को गिराने के लिए कई बार प्रशासन और मुखिया को लिखित व मौखिक कहा. परंतु, कोई फायदा नहीं हुआ. विदित हो कि यहां नया विद्यालय भवन बन गया है. नया भवन बने भी लगभग दो वर्ष हो गया है. क्या कहते हैं मुखिया पुराना भवन गिराने के लिये प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी कैमूर को कई बार पत्र दिया गया है आदेश प्राप्त होते ही गिरा दिया जायेगा. मदन कोहार, मुखिया, सिरहीरा पंचायत …………………फोटो…………4. जीर्ण-शीर्ण स्थिति में विद्यालय भवन5. मुखिया मदन कोहार…………………………….

Next Article

Exit mobile version