बांटे गये छात्रवृत्ति के रूपये
फोटो- रोहित-01संवाददाता, गयानगर प्रखंड के मध्य विद्यालय केदुई व प्राथमिक विद्यालय केंदुआ में शनिवार को कक्षा एक से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को पोशाक योजना और छात्रवृत्ति योजना के तहत रुपये का वितरण किया गया. इसमें मध्य विद्यालय केंदुई में 86 छात्र-छात्राओं के बीच वार्ड 46 के पार्षद संतोष सिंह के हाथों से 1.36 लाख […]
फोटो- रोहित-01संवाददाता, गयानगर प्रखंड के मध्य विद्यालय केदुई व प्राथमिक विद्यालय केंदुआ में शनिवार को कक्षा एक से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को पोशाक योजना और छात्रवृत्ति योजना के तहत रुपये का वितरण किया गया. इसमें मध्य विद्यालय केंदुई में 86 छात्र-छात्राओं के बीच वार्ड 46 के पार्षद संतोष सिंह के हाथों से 1.36 लाख रुपये का वितरण किया गया.वहीं दूसरी ओर प्राथमिक विद्यालय केंदुआ 126 छात्र-छात्राओं एक लाख 56 हजार 500 रुपये का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड 46 के पार्षद संतोष सिंह ने की. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने बताया कि विद्यालय में 75 फीसदी उपस्थित दलित महादलित और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच मुख्यमंत्री पोशाक योजना और छात्रवृत्ति वितरण किया गया. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राएं सहित अभिभावक उपस्थित थे. खबर पढ़ ली गयी हैं………………. रोहित कुमार