उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा है एक वर्ष से राशन-किरासन

अधौरा: अधौरा प्रखंड के जमुनीनार पंचायत के सलेया दो जनवितरण के दुकानदार हीरा साह के खिलाफ दर्जनों पुरूष महिलाएं प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार को लिखित शिकायत देकर जांच करवाने की मांग की लिखित शिकायत में दुकानदार द्वारा राशन कार्ड जमा करवा कर एक वर्ष से राशन चढ़ा दिया गया एवं उपभोक्ताओं को राशन नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 10:02 PM

अधौरा: अधौरा प्रखंड के जमुनीनार पंचायत के सलेया दो जनवितरण के दुकानदार हीरा साह के खिलाफ दर्जनों पुरूष महिलाएं प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार को लिखित शिकायत देकर जांच करवाने की मांग की लिखित शिकायत में दुकानदार द्वारा राशन कार्ड जमा करवा कर एक वर्ष से राशन चढ़ा दिया गया एवं उपभोक्ताओं को राशन नहीं दिया गया.

ग्रामीण विमला देवी, मालती देवी, राम वचन यादव, लक्ष्मी सिंह खरवार सहित कई लोगों ने बताया कि हीरा साह द्वारा राशन किरासन एक वर्ष से राशन नहीं दिये है एवं राशन कार्ड लेकर राशन पर चढ़ा दिये. राशन मांगने पर कहते है कि जाओ जहां जाना है वहां राशन अगले माह में मिलेगा.

यह तो एक ही दुकानदार का खुलासा हुआ है. ऐसे तो प्रखंड में कई दुकानदार गरीबों के यहां राशन नहीं मिल पाता है अधिकांश गरीब परिवार धान काटने को लेकर समतली एरिया में गये हुए है. इन लोगों को पता ही नहीं चलता है. कि राशन कब आता है कब खत्म हो जाता है? बीडीओ ने बताया कि मामला बहुत गंभीर है जांच कर कार्रवाई करने की बात बताया.

Next Article

Exit mobile version