रिमझिम बारिश में नगर बना नरक

मोहनिया(सदर). रूक-रूक कर हो रही रिमझिम बारिश जहां रबी फसल के लिये काफी फायदा मंद साबित हो रही है. वहीं खलिहानों में रखे धान की फसल के लिये हानिकारक भी है. इस बारिश से रबी की फसलों में लगने वाले रोगों एवं सरसों पर गिरने वाली लाही के प्रभाव समाप्त हो जाता है. इधर, रिमझिम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 10:02 PM

मोहनिया(सदर). रूक-रूक कर हो रही रिमझिम बारिश जहां रबी फसल के लिये काफी फायदा मंद साबित हो रही है. वहीं खलिहानों में रखे धान की फसल के लिये हानिकारक भी है. इस बारिश से रबी की फसलों में लगने वाले रोगों एवं सरसों पर गिरने वाली लाही के प्रभाव समाप्त हो जाता है. इधर, रिमझिम बारिश से मोहनिया नगर की मुख्य सड़क कीचड़ से तब्दील हो गयी है जिससे सड़क पर पैदल चलने वाले राहगीरों की परेशानियां बढ़ गयी है. शनिवार को पूरे दिन कोहरे व बारिश से पूरा जन जीवन प्रभावित रहा. नगर में पिछले दो दिनों से अलाव नहीं जलने से लोगों को ठंड से होने वाली परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ठंड व बारिश से लोग अपने घरों में दुबके रहे. इसका खासा असर मोहनिया में देखने को मिला. हमेशा व्यस्त रहने वाली सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.बारिश बना मुसीबत चैनपुर. दो दिनों से रूक रूक कर हो रहे बे मौसम बरसात लोगों के लिये मुसीबत बना हुआ है इस बारिश से क्षेत्र के प्रमुख बाजार हाटा एवं चैनपुर में कीचड़ का आलम यह है कि पैदल चलना भी मुहर है. इस कीचड़ से फिसल कर कई बाइक सवार भी गिर चुके है. चैनपुर बाजार स्थित हरसुब्रम्ह मंदिर जाने वाला मुख्य मार्ग की स्थिति बेहद चिंता जनक है क्योंकि मुख्य गेट के पास के नाली झिल में तब्दील हो गयी है. जिससे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version