अब गया में पानी से चलेगी गाड़ी !
शेरघाटी के युवक ने किया दावा, पेटेंट एक्ट के तहत प्रोजेक्ट का कराया निबंधन संवाददाता, गया आनेवाले समय में गया पानी से चलनेवाली गाडि़यों के आविष्कार का गवाह बन सकता है. गया के शेरघाटी के एक युवक अजय वैद्य का दावा है कि वह पानी से चलनेवाला इंजन बना सकता है, जो गाड़ी चलाने के […]
शेरघाटी के युवक ने किया दावा, पेटेंट एक्ट के तहत प्रोजेक्ट का कराया निबंधन संवाददाता, गया आनेवाले समय में गया पानी से चलनेवाली गाडि़यों के आविष्कार का गवाह बन सकता है. गया के शेरघाटी के एक युवक अजय वैद्य का दावा है कि वह पानी से चलनेवाला इंजन बना सकता है, जो गाड़ी चलाने के लिए उपयुक्त हो सकता है. इसके लिए उसने प्रोजेक्ट भी तैयार कर लिया है. वैद्य ने अपने प्रोजेक्ट को पेटेंट एक्ट 1970 के तहत निबंधन भी करा लिया है. आर्थिक समस्या उसके आविष्कार पर काम करने में बाधा बन रही है. वैद्य ने बताया कि इंजन पानी से ही चलेगा. इसमें अन्य ईंधन की जरूरत नहीं होगी. पानी से ऊर्जा पैदा कर उसे मैकेनिकल पावर में बदल कर इंजन को चलाया जा सकेगा. खास बात यह होगी कि इंजन में बार-बार पानी भरने की जरूरत नहीं होगी. एक बार पानी भर दिये जाने के बाद इंजन लगातार ऊर्जा तैयार करता रहेगा. इंजन पूरी तरह से प्रदूषणमुक्त होगा. अजय वैद्य अपने आविष्कार में सफल होते हैं, तो निश्चित तौर यह उनके साथ-साथ गया के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि होगी.