रिजवान खान अध्यक्ष व सुमन कुमारी बनीं महासचिव
मगध जन विकलांग कल्याण समिति की नयी कार्यसमिति गठितसंवाददाता, गयागांधी मैदान स्थित इंडोर स्टेडियम में शनिवार को मगध जन विकलांग कल्याण समिति की बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से समिति की नयी कार्यसमिति गठित की गयी, जिसमें रिजवान खान अध्यक्ष व सुमन कुमारी महासचिव व रामअवतार पासवान को कोषाध्यक्ष बनाया गया. वार्ड पार्षद डॉ विनोद कुमार […]
मगध जन विकलांग कल्याण समिति की नयी कार्यसमिति गठितसंवाददाता, गयागांधी मैदान स्थित इंडोर स्टेडियम में शनिवार को मगध जन विकलांग कल्याण समिति की बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से समिति की नयी कार्यसमिति गठित की गयी, जिसमें रिजवान खान अध्यक्ष व सुमन कुमारी महासचिव व रामअवतार पासवान को कोषाध्यक्ष बनाया गया. वार्ड पार्षद डॉ विनोद कुमार मंडल समिति के संरक्षक चुने गये. इस मौके पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पदभार ग्रहण किया और विकलांगों के उत्थान के लिए तन-मन-धन से काम करने का संकल्प लिया. बैठक में जलील कुरैशी, शिवलाल वर्णवाल, चंद्रशेखर शर्मा, रीना देवी व जगदीश यादव आदि मौजूद थे.