छात्र-छात्राओं को दिये गये रुपये
संवाददाता, गयामानपुर प्रखंड के राजकीयकृत उच्च विद्यालय ननौक में शनिवार को नवमी कक्षा की 44 छात्राओं के बीच पोशाक और साइकिल के रुपये बांटे गये. वहीं, 47 छात्रों के बीच साइकिल योजना के रुपये बांटे गये. साथ ही दसवीं कक्षा के 13 छात्राओं के बीच पोशाक के रुपये बांटे गये. इस मौके पर बीआरसीसी के […]
संवाददाता, गयामानपुर प्रखंड के राजकीयकृत उच्च विद्यालय ननौक में शनिवार को नवमी कक्षा की 44 छात्राओं के बीच पोशाक और साइकिल के रुपये बांटे गये. वहीं, 47 छात्रों के बीच साइकिल योजना के रुपये बांटे गये. साथ ही दसवीं कक्षा के 13 छात्राओं के बीच पोशाक के रुपये बांटे गये. इस मौके पर बीआरसीसी के पर्यवेक्षक विजय कुमार ने बताया कि 75 प्रतिशत उपस्थित वाले छात्र-छात्रों को मुख्यमंत्री पोशाक व साइकिल योजना के तहत रुपये बांटे गये. इस मौके पर मुखिया वीपेंद्र कुमार सिंह, विद्यालय प्रबंधन कार्य समिति के सदस्य शिव नंदन, लालदेव महतो, रिटायर्ड शिक्षक कमालउद्दीन व वरिष्ठ शिक्षक राम स्वरूप लाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.