तीन माह के बच्चे को छोड़ भागी मां
फोटो-गया. खुला आश्रय में शनिवार को एक मां अपने तीन माह की बच्चे को छोड़ कर भाग गयी. संस्था के समन्वयक रीना कुमारी ने बताया कि बच्चे को खुला आश्रय के कर्मचारियों ने बाल कल्याण समिति को सौंप दिया. समिति के आदेशानुसार बच्चे को अभी खुला आश्रय में रखा गया है. यह बच्चा समिति के […]
फोटो-गया. खुला आश्रय में शनिवार को एक मां अपने तीन माह की बच्चे को छोड़ कर भाग गयी. संस्था के समन्वयक रीना कुमारी ने बताया कि बच्चे को खुला आश्रय के कर्मचारियों ने बाल कल्याण समिति को सौंप दिया. समिति के आदेशानुसार बच्चे को अभी खुला आश्रय में रखा गया है. यह बच्चा समिति के निर्देशानुसार दत्रकर साह एजेंसी को भेजा जायेगा.