गिरफ्तार युवकों को भेजा जेल
गया. आरपीएफ व सीआइबी की टीम ने शुक्रवार को गया जंकशन के समीप स्थित लोको वाशिंग पिट में लगे ट्रेन से बैटरी के तार व कनेक्टर आदि की चोरी करते तीन युवकों को गिरफ्तार किया. वहीं, विगत दिनों छापेमारी के दौरान फरार हुए खरखुरा मुहल्ले के बीरबल कुमार को एक नंबर गुमटी के समीप से […]
गया. आरपीएफ व सीआइबी की टीम ने शुक्रवार को गया जंकशन के समीप स्थित लोको वाशिंग पिट में लगे ट्रेन से बैटरी के तार व कनेक्टर आदि की चोरी करते तीन युवकों को गिरफ्तार किया. वहीं, विगत दिनों छापेमारी के दौरान फरार हुए खरखुरा मुहल्ले के बीरबल कुमार को एक नंबर गुमटी के समीप से शनिवार को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर आरआर सहाय ने बताया कि चोरों आरोपितों को को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार युवकों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.