छात्राओं ने रुपयों की मांग के लिए जाम की सड़क
वजीरगंज. श्री रामानुग्रह उच्चतर विद्यालय, वजीरगंज के छात्राओं ने शनिवार को पोशाक, छात्रवृत्ति व साइकिल के पैसे की मांग करते हुए गया-नवादा सड़क में डाकबंगला के निकट जाम कर दिया. इससे करीब दो घंटे से अधिक आवागमन की समस्या बन गयी. छात्राओं ने बताया कि विद्यालय में योजनाओं के पैसे की मांग करने पर स्कूल […]
वजीरगंज. श्री रामानुग्रह उच्चतर विद्यालय, वजीरगंज के छात्राओं ने शनिवार को पोशाक, छात्रवृत्ति व साइकिल के पैसे की मांग करते हुए गया-नवादा सड़क में डाकबंगला के निकट जाम कर दिया. इससे करीब दो घंटे से अधिक आवागमन की समस्या बन गयी. छात्राओं ने बताया कि विद्यालय में योजनाओं के पैसे की मांग करने पर स्कूल से बाहर करने की धमकी दी गयी, जिससे आक्रोशित छात्राओं ने सड़क जाम की. करीब दो घंटे बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री निवास ने छात्राओं को समझा-बुझा कर शांत कराया.