रिमझिम बारिश में नगर बना नरक
मोहनिया (सदर). दो दिनों से हुई बारिश रबी फसल के लिए काफी फायदेमंद है. वहीं, खलिहानों में रखे धान के फसल बरबाद हो रहे हैं. इस बारिश से रबी की फसलों में लगने वाले रोगों व सरसों पर गिरने वाली लाही का प्रभाव समाप्त हो जाता है. इधर, बारिश से मोहनिया नगर की मुख्य सड़क […]
मोहनिया (सदर). दो दिनों से हुई बारिश रबी फसल के लिए काफी फायदेमंद है. वहीं, खलिहानों में रखे धान के फसल बरबाद हो रहे हैं. इस बारिश से रबी की फसलों में लगने वाले रोगों व सरसों पर गिरने वाली लाही का प्रभाव समाप्त हो जाता है. इधर, बारिश से मोहनिया नगर की मुख्य सड़क कीचड़ से भर गयी है. इससे पैदल चलने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. शनिवार को पूरे दिन कोहरे व बारिश से पूरा जन-जीवन प्रभावित रहा. नगर में पिछले दो दिनों से अलाव नहीं जलने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ठंड व बारिश से लोग अपने घरों में दुबके रहे. इसका खासा असर मोहनिया में देखने को मिला. हमेशा व्यस्त रहने वाली सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.बारिश बनी मुसीबत चैनपुर. दो दिनों से रूक रूक कर हो रहे बे मौसम बरसात लोगों के लिये मुसीबत बना हुआ है. इस बारिश से क्षेत्र के प्रमुख बाजार हाटा व चैनपुर में सड़कों पर कीचड़ भर गया है. चैनपुर बाजार से हरसुब्रह्म मंदिर जाने वाली सड़क सबसे बदहाल है.