Loading election data...

जिले में धर-पकड़ अभियान में 26 आरोपित पकड़ाये

फरार आरोपितों व शराब धंधेबाजों के विरुद्ध जिले में चलाये गये अभियान में पुलिस टीम ने 26 आरोपितों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 11:08 PM

गया. फरार आरोपितों व शराब धंधेबाजों के विरुद्ध जिले में चलाये गये अभियान में पुलिस टीम ने 26 आरोपितों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 13 जून 2022 को कोतवाली थाना क्षेत्र के ढोलकिया गली-आजाद पार्क-केपी रोड में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के दौरान उग्र लोगों ने पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया था. इससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गये थे. इस मामले में दारोगा के बयान पर 27 आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस मामले के आरोपित धामीटोला मुहल्ले के रहनेवाले कारू पांडे उर्फ अरविंद पांडेय को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले इस मामले में 12 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. एसएसपी ने बताया कि शराब धंधेबाजों के विरुद्ध शुक्रवार को मगध मेडिकल थाने के गुलजार बिगहा गांव में काफी संख्या में पुलिस टीम ने तीन घरों में छापेमारी कर 14 लीटर शराब जब्त की. साथ ही काफी संख्या में देसी शराब बनाने के उपकरणों को जब्त किया गया. इस दौरान शराब के धंधे से जुड़ी किरण देवी नामक महिला को गिरफ्तार किया गया है. इसके विरुद्ध दारोगा के बयान पर केस दर्ज किया गया है. साथ ही फरार शराब धंधेबाजों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है. वहीं, एसएसपी ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के मामले में 271 वाहन मालिकों से जुर्माना के रूप में 5.45 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version