उर्स मुबारक में जनसैलाब

फोटो-01- मानपुर स्थित खानकाह कादरिया में जश्न ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मिलाद करते लोग प्रतिनिधि, मानपुर मानपुर जोड़ा मसजिद के पास रविवार को मुसलिम धर्म से जुड़े लोगों ने खानकाह कादरिया में जश्न ईद मिलादुन्नबी के साथ उर्स मुबारक में हजारों लोगों ने भाग लिया. इन संबंध में सैयद तहसीन अहमद कादरी नें बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 7:03 PM

फोटो-01- मानपुर स्थित खानकाह कादरिया में जश्न ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मिलाद करते लोग प्रतिनिधि, मानपुर मानपुर जोड़ा मसजिद के पास रविवार को मुसलिम धर्म से जुड़े लोगों ने खानकाह कादरिया में जश्न ईद मिलादुन्नबी के साथ उर्स मुबारक में हजारों लोगों ने भाग लिया. इन संबंध में सैयद तहसीन अहमद कादरी नें बताया की यह उर्स मेला मानपुर में 312 वाँ है. मानपुर में आला हजरत सैयद शाह मईउदीन कादरी उर्फ दादापीर की दरगाह पर बुनियादगंज थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह के द्वारा चादर पोशी किया गया. वहीं सैयद शाह अयाज अहमद कादरी के हाथों के द्वारा जियारत करायी गयी. इस दौरान सुरक्षा के लेकर कई स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी सहित काफी संख्या में जवानों की तैनाती की गयी थी. इस मौके पर समाजसेवी मोहम्मद ताहिर हुसैन, मोहम्मद रिजवान उर्फ भेला, एस फजले वारिस के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version