क्रिकेट टूर्नामेंट में बजरंग दल विजयी

प्रतिनिधि, मानपुर मानपुर शहर के बुढि़या देवी माई के पास स्थित मैदान में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बजरंग दल व देवी स्थान मानपुर क्लब के खिलाडि़यों के बीच हुआ. इसमें बजरंग दल की ओर से सात विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाया. वहीं, प्रतिद्वंदी टीम 120 रन पर ऑल आउट हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 7:03 PM

प्रतिनिधि, मानपुर मानपुर शहर के बुढि़या देवी माई के पास स्थित मैदान में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बजरंग दल व देवी स्थान मानपुर क्लब के खिलाडि़यों के बीच हुआ. इसमें बजरंग दल की ओर से सात विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाया. वहीं, प्रतिद्वंदी टीम 120 रन पर ऑल आउट हो गया. इस खेल में 39 रन से बजरंग दल की टीम विजयी घोषित किया गया. टूर्नामेंट का आयोजक की ओर से ट्रॉफी का वितरण अंचलाधिकारी मानपुर राम विनय शर्मा ने किया. मौके पर समाजसेवी मुन्ना खटिक, बैजनाथ प्रसाद स्वर्णकार, बुढि़या माई सुधार समिति के अध्यक्ष राहुल देव पाठक के अलावा खेल के एंपायर बिसंबर नाथ, गुडु कुमार भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version