मोहब्बत और भाईचारा सबसे बड़ी इबादत
प्रतिनिधि, हिसुआनगर के पांचू मौलवी टोला में रविवार को ईद मिलादुन्नबी का आयोजन हुआ. वहां पर जुटे लोगों को इसलाम के पैगाम से रूबरू करा कर नेक इनसान बनने की नसीहते दी गयी. मौलाना और शेख मोहम्मद इरशाद ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अच्छे इनसान और गुणवान गुरु की संगत करनी चाहिए. […]
प्रतिनिधि, हिसुआनगर के पांचू मौलवी टोला में रविवार को ईद मिलादुन्नबी का आयोजन हुआ. वहां पर जुटे लोगों को इसलाम के पैगाम से रूबरू करा कर नेक इनसान बनने की नसीहते दी गयी. मौलाना और शेख मोहम्मद इरशाद ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अच्छे इनसान और गुणवान गुरु की संगत करनी चाहिए. मोहब्बत और भाईचारा सबसे बड़ी इबादत है. धरती पर इनसान इनसान की सेवा और सहारा बनने के लिए आया है. इनसान पर जुल्म करना इसलाम के खिलाफ है. हम अमन शांति के अनुयायी हैं. मौके पर सामूहिक मिलन और सहभोज का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में शमीम अख्तर, कलीम उद्दीन, मोसीम अंसारी, फिरोज आलम, मोहम्मद नौशाद, मो आफताब व मोहम्मद नइम आदि शामिल थे.अकबरपुर प्रतिनिधि के अनुसारी, अकबरपुर में मिलादुन्नबी का त्योहार श्रद्धा व भक्ति के साथ परंपरागत तरीके से मनाया गया. इस अवसर पर मुसलिम भाइयों ने पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की जन्म दिवस पवित्रता और आस्था पूर्वक मनाया. अकबरपुर में इस मौके पर भव्य जुलूस निकाला गया. जुलूस अकबरपुर, नेजामा और पचरूखी से पांती होते हुए प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचा तथा संपूर्ण बाजार का भ्रमण करते हुए विभिन्न इमामवाड़े और मसजिद तक गया. इस त्योहार को लेकर मुसलिम समुदाय के लोगों में विशेष उत्साह देखा गया.