पेड़ की नीलामी का हुआ विरोध
पकरीबरावांभाजपा के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह नें इंटर विद्यालय पकरीबरावां के प्रधान शिक्षक की मनमानी पूर्ण रवैये की शिकायत करते हुए बीडीओ नौशाद आलम सिद्दीकी को बताया कि इंटर विद्यालय परिसर में मॉडल विद्यालय बनाने का कार्य चल रहा है. जहां निर्माण कार्य को पूर्ण कराने के उदेद्देश्य से परिसर में कुछ पेड़ों की […]
पकरीबरावांभाजपा के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह नें इंटर विद्यालय पकरीबरावां के प्रधान शिक्षक की मनमानी पूर्ण रवैये की शिकायत करते हुए बीडीओ नौशाद आलम सिद्दीकी को बताया कि इंटर विद्यालय परिसर में मॉडल विद्यालय बनाने का कार्य चल रहा है. जहां निर्माण कार्य को पूर्ण कराने के उदेद्देश्य से परिसर में कुछ पेड़ों की कटाई की गयी है. जो बिना आदेश के काटे गये हैं. जबकि, पेड़ काटे जाने के उपरांत पेड़ विद्यालय परिसर से गायब है. कुछ पेड़ों को काट कर छोटे छोटे टुकड़े कर दिये गये हैं, जिससे लाखों की संपत्ति को प्राचार्य की मनमानी से नुकसान हुआ है. भाजपाध्यक्ष नें कहा कि जब टेंडर हुआ ही नही ंतो किस परिस्थति में पेड़ बेच गया है, यह एक जांच का विषय है. प्राचार्य शुभ लाभ के फेरे में पड़ कर बिना नीलामी के ही पेड़ को बेच डाले हैं. उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन द्वारा इस ओर पहल नहीं की गयी तो जिले के वरीय पदाधिकारी का दरवाजा खटखटायेंगे. इधर विद्यालय के प्रधान शिक्षक अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि जलावन की लकड़ी होने के कारण पेड़ को 75 हजार रुपये में बेच कर राशि को विद्यालय कोष में जमा करा दिया गया है .