रतवार में सड़क हादसा, बबुरा के दो लोग घायल
मोहनिया में जूते की दुकान बंद कर घर लौटते वक्त हुआ हादसाबेहतर इलाज के लिए दोनों को डॉक्टरों ने बनारस भेजाभभुआ. रविवार की रात करीब नौ बजे मोहनिया-भभुआ रोड पर रतवार गांव के पास एक सड़क हादसे में दो व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गये. ये भभुआ थाना इलाके में स्थित बबुरा गांव के […]
मोहनिया में जूते की दुकान बंद कर घर लौटते वक्त हुआ हादसाबेहतर इलाज के लिए दोनों को डॉक्टरों ने बनारस भेजाभभुआ. रविवार की रात करीब नौ बजे मोहनिया-भभुआ रोड पर रतवार गांव के पास एक सड़क हादसे में दो व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गये. ये भभुआ थाना इलाके में स्थित बबुरा गांव के रहनेवाले हैं. दोनों मोहनिया में जूते के कारोबार से जुड़े बताये गये हैं. इनके नाम हैं नौशाद आलम और इरशाद आलम. पुलिस ने हादसे में शामिल दोनों गाडि़यों को जब्त कर लिया है. पता चला है कि देर शाम नौशाद व इरशाद आलम मोहनिया स्थित करीम शू हाउस नामक अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान को बंद कर घर लौट रहे थे. मारुति कार से. घर लौटने के दौरान ही उल्टी दिशा से आ रही एक पिक अप वैन ने इनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. इसमें नौशाद व इरशाद, दोनों बुरी तरह घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से पहले इन्हें मोहनिया अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां इनकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने दोनों को बनारस भेज दिया.