धर्मस्थलों की सुरक्षा का जायजा ले रहे पांच आइपीएस

गया: सात जुलाई की सुबह बोधगया में हुए सीरियल बम-ब्लास्ट के बाद सरकार धार्मिक स्थानों की सुरक्षा बढ़ाने पर कारगर कदम उठाने जा रही है. इस बाबत पुलिस मुख्यालय ने गया व बोधगया में स्थित प्रमुख धार्मिक स्थलों की सुरक्षा-व्यवस्था से संबंधित रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेवारी भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के पांच प्रशिक्षु अधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2013 8:36 AM

गया: सात जुलाई की सुबह बोधगया में हुए सीरियल बम-ब्लास्ट के बाद सरकार धार्मिक स्थानों की सुरक्षा बढ़ाने पर कारगर कदम उठाने जा रही है. इस बाबत पुलिस मुख्यालय ने गया व बोधगया में स्थित प्रमुख धार्मिक स्थलों की सुरक्षा-व्यवस्था से संबंधित रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेवारी भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के पांच प्रशिक्षु अधिकारियों को दी है.

पांचों आइपीएस अधिकारी सरदार बल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी द्वारा ‘स्टडी कम कल्चरल टूर ऑफ बिहार’ प्रोग्राम के तहत आये हैं. अब इन्हें गया व बोधगया में स्थित प्रमुख धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पर स्टडी करने के लिए लगाया गया है. इनमें 2011 बैच के आइपीएस हर किशोर राय, सत्य प्रकाश, राजेंद्र कुमार भील, आशीष भारती व राकेश कुमार शामिल हैं.

शुक्रवार के बोधगया के दौरे पर पहुंचे डीजीपी अभयानंद ने महाबोधि मंदिर के मुख्य द्वार पर उनसे बातचीत की और कई निर्देश दिये. इस दौरान आइपीएस अधिकारियों ने गया व बोधगया में स्थित प्रमुख धार्मिक स्थलों की सुरक्षा से संबंधित अब तक सामने आयी बातों से उन्हें अवगत कराया.

Next Article

Exit mobile version