रात में तैनात चार सुरक्षाकर्मियों को हटाया
गया: महाबोधि मंदिर में हुए सीरियल बम ब्लास्ट की रात ड्यूटी पर तैनात चारों सुरक्षाकर्मियों को बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति (बीटीएमसी) ने हटा दिया है. इनमें सुरक्षाकर्मी राजेंद्र यादव, श्रीकांत सिंह व सुंदर सिंह की बहाली बीटीएमसी ने अपने स्तर से की थी. ये तीनों बीटीएमसी के अधीन ठेके पर बहाल थे, जबकि एक अन्य […]
गया: महाबोधि मंदिर में हुए सीरियल बम ब्लास्ट की रात ड्यूटी पर तैनात चारों सुरक्षाकर्मियों को बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति (बीटीएमसी) ने हटा दिया है. इनमें सुरक्षाकर्मी राजेंद्र यादव, श्रीकांत सिंह व सुंदर सिंह की बहाली बीटीएमसी ने अपने स्तर से की थी. ये तीनों बीटीएमसी के अधीन ठेके पर बहाल थे, जबकि एक अन्य सुरक्षाकर्मी ललन सिंह दैनिक भत्ता पर काम कर रहे थे.
बीटीएमसी के सूत्रों के अनुसार, उक्त तीनों सुरक्षाकर्मियों को उनकी सेवा से निलंबित कर दिया गया है और ललन सिंह को शुक्रवार से अपनी सेवा देने से मना कर दिया है. बोधगया सीरियल बम-ब्लास्ट के बाद महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में बरती गयी चूक के बाद बीटीएमसी द्वारा यह दूसरी कार्रवाई की है. इसके पूर्व बीटीएमसी ने महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में 2009 से तैनात कोबरा के 16 सुरक्षाकर्मियों को हटा दिया था. जानकारी के अनुसार, रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक महाबोधि मंदिर के अंदर की सुरक्षा की जिम्मेवारी बीटीएमसी की सुरक्षाकर्मियों पर रहती है. बीटीएमसी ने अपने स्तर से 23 सुरक्षाकर्मियों को बहाल किया है.
इनमें चार सुरक्षाकर्मियों को रात में महाबोधि मंदिर के अंदर तैनात किया जाता था. इनमें से एक गार्ड की ड्यूटी हमेशा बोधि वृक्ष के पास रहती थी और तीन अन्य सुरक्षाकर्मियों को पूरी रात मंदिर परिसर में चारों तरफ घूमते रहने की ड्यूटी लगायी गयी थी. छह जुलाई की रात सुरक्षाकर्मी श्रीकांत सिंह, सुंदर सिंह, राजेंद्र यादव व ललन सिंह ड्यूटी पर थे. सात जुलाई की सुबह महाबोधि मंदिर में चार बम-विस्फोट हुए. इसी मामले में उक्त चारों को बीटीएमसी ने उनकी सेवा से हटा दिया है.