क्रिकेट टूर्नामेंट में बजरंग दल विजयी
मानपुर. मानपुर शहर के बुढि़या देवी माई के पास स्थित मैदान में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बजरंग दल व देवी स्थान, मानपुर क्लब, के बीच हुआ. इसमें बजरंग दल ने सात विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मानपुर क्लब की टीम 120 रन पर ही सिमट […]
मानपुर. मानपुर शहर के बुढि़या देवी माई के पास स्थित मैदान में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बजरंग दल व देवी स्थान, मानपुर क्लब, के बीच हुआ. इसमें बजरंग दल ने सात विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मानपुर क्लब की टीम 120 रन पर ही सिमट गयी. इस प्रकार बजरंग दल ने 39 रन से जीत दर्ज की. अंचलाधिकारी रामविनय शर्मा ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की. इस मौके पर समाजसेवी मुन्ना खटीक, बैजनाथ प्रसाद स्वर्णकार, बुढि़या माई सुधार समिति के अध्यक्ष राहुल देव पाठक के अलावा मैच के अंपायर विश्वंभरनाथ व गुड्डू कुमार भी मौजूद थे.