कासिमी हाइस्कूल का स्थापनी दिवस छह को
गया. +2 कासिमी हाइ स्कूल आगामी छह तारीख को अपना स्थापना दिवस मनाने जा रहा है. संस्थान के प्राचार्य आले हसन के मुताबिक, स्थापना दिवस के मौके पर ही छात्र-छात्राओं के बीच मुख्यमंत्री साइकिल योजना की राशि दी जायेगी. पोशाक योजना की राशि भी उस दिन देने की बात है. स्कूल ने अंजुमन तरक्की उर्दू […]
गया. +2 कासिमी हाइ स्कूल आगामी छह तारीख को अपना स्थापना दिवस मनाने जा रहा है. संस्थान के प्राचार्य आले हसन के मुताबिक, स्थापना दिवस के मौके पर ही छात्र-छात्राओं के बीच मुख्यमंत्री साइकिल योजना की राशि दी जायेगी. पोशाक योजना की राशि भी उस दिन देने की बात है. स्कूल ने अंजुमन तरक्की उर्दू बिहार के साथ मिल कर एक और कार्यक्रम रखा है, जिसमें ढेर सारी हस्तियां लोगों के सामने अपनी बातें रखेंगी. श्री हसन के अनुसार, स्थापना दिवस के साथ सीरतुननवी सल्लालाहो अलैहे वसल्लम कांफरेंस का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बिहार राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष हजरत मौलाना अनिसुर रहमान कासिमी, जमायतुल उल्मा, बिहार, के अध्यक्ष कारी अल्हाज मोईनुद्दीन कासिमी, इमारत शरिया, फुलवारीशरीफ, पटना के मुफ्ती मोहम्मद सोहराब नदवी कासिमी, जमायत इस्लामी हिंद, पटना के हजरत मौलाना रिजवान अहमद एस्लाही, मगध विश्वविद्यालय में उर्दू विभाग के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद जनाब हुसैनुल हक व मिर्जा गालिब कॉलेज में राजनीति शास्त्र के अध्यक्ष रह चुके प्रो. बदीउज्जमा भी शरीक होंगे.