गया साऊथ ने गया वेस्ट को हराया

गया, गया कॉलेज खेल परिसर में आयोजित हो रहे गौतम स्मारक गया क्रिकेट लीग के पांचवें दिन छठे दिन मुकाबले में गया साउथ और गया वेस्ट के बीच हुआ. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गया साउथ कि टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 110 रन बनाये. जवाब में 111 रनों के लक्ष्य का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 7:03 PM

गया, गया कॉलेज खेल परिसर में आयोजित हो रहे गौतम स्मारक गया क्रिकेट लीग के पांचवें दिन छठे दिन मुकाबले में गया साउथ और गया वेस्ट के बीच हुआ. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गया साउथ कि टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 110 रन बनाये. जवाब में 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया वेस्ट की टीम महज 83 रन रन ही बना सकी. इस मैच में खास तौर पर देहाती क्षेत्र के खिलाड़ी चमके . इनमें चेरकी के प्रवीण कुमार, सहदेवखाप के इसरार खान, डोभी के बबलू मल्होत्रा और चिरंजीवी कुमार ने अपने अपने टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया. मैच में अंपायर की भूमिका में अशोक यादव और प्रेमचंद थे. जानकारी आयोजन समिति के सचिव संजय कुमार सिंह ने दी.

Next Article

Exit mobile version