profilePicture

इनरव्हील ने वृद्धाश्रम में बांटे सामान

गया. इनरव्हील क्लब आफ गया सिटी के अधिकारियों व सदस्यों ने मंगलवार को बोधगया दोमुहान स्थित वृद्धाश्रम में कपड़े, चूड़ा-गुड़, चादर, चप्पल आदि सामान वृद्धों के बीच बांटे. इससे ठंड से कांप रहे इन बुजुगार्ें को राहत मिलेगी. क्लब की अध्यक्षा शिखा रानी की अध्यक्षता में वृद्धों के बीच उक्त सामान बांटे. इस मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 9:02 PM

गया. इनरव्हील क्लब आफ गया सिटी के अधिकारियों व सदस्यों ने मंगलवार को बोधगया दोमुहान स्थित वृद्धाश्रम में कपड़े, चूड़ा-गुड़, चादर, चप्पल आदि सामान वृद्धों के बीच बांटे. इससे ठंड से कांप रहे इन बुजुगार्ें को राहत मिलेगी. क्लब की अध्यक्षा शिखा रानी की अध्यक्षता में वृद्धों के बीच उक्त सामान बांटे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बुजुगार्ें व जरूरतमंदों की सेवा करना बड़ा धर्म है. ऐसे लोगों की सेवा व मदद करने से भगवान भी खुश रहते हैं. इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष सुलोचना नागेन, आशा मित्तल, प्रेमलता भदानी, प्रतिमा सिंह, शोभा कंधवे, संगीता शरण, अनिता अग्रवाल, निशा सेठ, सरिता वर्मा, सुजाता देवी आदि मौजूद थीं. शिखा रानी ने बताया कि सामान का इंतजाम सुलोचना नागेन ने किया, जिसे बुजुगार्ें में बांटा गया.

Next Article

Exit mobile version