आरजीआरइवाइ नि:शुल्क, बिचौलियों से बचें : विधायक
गया. राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना (आरजीआरइवाइ) के तहत गांवों व टोलों में बिजली की सुविधा नि:शुल्क दी जा रही है. बिचौलियों के चक्कर में पड़कर लोग पैसे न खर्च करें. गुरुआ क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने लोगों से यह अपील करते हुए कहा है कि जिन गांवों में पहले से बिजली की […]
गया. राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना (आरजीआरइवाइ) के तहत गांवों व टोलों में बिजली की सुविधा नि:शुल्क दी जा रही है. बिचौलियों के चक्कर में पड़कर लोग पैसे न खर्च करें. गुरुआ क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने लोगों से यह अपील करते हुए कहा है कि जिन गांवों में पहले से बिजली की सुविधा है, पर बीपीएल परिवारों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है, उन तक साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी बिजली की सुविधा मुहैया करायेगी. कंपनी के बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर कुंदन शर्मा ने बताया कि बीपीएल परिवार के घरों में एक-एक एलइडी लैंप भी नि:शुल्क लगाना है. बिजली के तार, खंभा, ट्रांसफार्मर बीपीएल परिवारों तक पहुंचाने के लिए कोई पैसा मांगता है तो इसकी सूचना तत्काल बिजली अधिकारी को दें. यह काम नि:शुल्क किया जाना है. इसके लिए कोई पैसा नहीं लगता.