हड़ताल स्थगित, खुले रहेंगे सभी बैंक

आम दिनों की तरह बैंकों में होता रहेगा कामकाज संवाददाता, गया वेतनवृद्धि की मांग को लेकर सभी सरकारी बैंकों के कर्मचारियों की बुधवार को होनेवाली हड़ताल स्थगित कर दी गयी है. बुधवार को सरकारी बैंक खुले रहेंगे और आम दिनों की तरह कामकाज होता रहेगा. हड़ताल स्थगित करने की घोषणा मंगलवार की शाम साढ़े छह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 12:02 AM

आम दिनों की तरह बैंकों में होता रहेगा कामकाज संवाददाता, गया वेतनवृद्धि की मांग को लेकर सभी सरकारी बैंकों के कर्मचारियों की बुधवार को होनेवाली हड़ताल स्थगित कर दी गयी है. बुधवार को सरकारी बैंक खुले रहेंगे और आम दिनों की तरह कामकाज होता रहेगा. हड़ताल स्थगित करने की घोषणा मंगलवार की शाम साढ़े छह बजे की गयी. इंडियन बैंक एसोसिएशन (आइबीए) व केंद्र सरकार के बीच हो रही वार्ता के मद्देनजर हड़ताल स्थगित करने की घोषणा की गयी.एसबीआइ स्टाफ एसोसिएशन के सहायक महासचिव संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि केंद्र सरकार के प्रतिनिधि आइबीए व एसबीआइ स्टाफ एसोसिएशन के वेतन समझौता लागू करने को लेकर बातचीत करेंगे. बुधवार को भी वार्ता जारी रहेगी. इसी के मद्देनजर हड़ताल स्थगित करने की घोषणा की गयी है. इससे पूर्व, अपराह्न चार बजे के बाद भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के सामने सैकड़ों बैंककर्मियों ने रैली निकाल कर हड़ताल को सफल बनाने का आ ान किया था.

Next Article

Exit mobile version