profilePicture

हटिया-पटना व गंगा-दामोदर में स्कॉर्ट सुरक्षा

रेल डीएसपी ने सुरक्षा के मद्देनजर दिया निर्देश रेल थानों में दर्ज हुए मामलों को जल्द निबटाने पर जोरफोटो-संवाददाता,गयागया रेलवे स्टेशन स्थित रेल डीएसपी कार्यालय में मंगलवार को रेल डीएसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने जीआरपी गया मंडल के सभी रेल थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक में महिला यात्रियों की सुरक्षा का मुद्दा हावी रहा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 12:02 AM

रेल डीएसपी ने सुरक्षा के मद्देनजर दिया निर्देश रेल थानों में दर्ज हुए मामलों को जल्द निबटाने पर जोरफोटो-संवाददाता,गयागया रेलवे स्टेशन स्थित रेल डीएसपी कार्यालय में मंगलवार को रेल डीएसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने जीआरपी गया मंडल के सभी रेल थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक में महिला यात्रियों की सुरक्षा का मुद्दा हावी रहा. डीएसपी ने सभी अधिकारियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से अलर्ट रहने का निर्देश दिया. उन्होंने ट्रेन में हो रहे अपराध को नियंत्रित रखने के लिए एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों में सघन छापेमारी करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्कॉर्ट पार्टी तैनात की जायेगी. साथ ही, गया से पटना जंकशन तक रात में चलनेवाली हटिया-पटना एक्सप्रेस व गंगा-दामोदर एक्सप्रेस में गया से स्कॉर्ट पार्टी चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने जानकारी दी कि जंकशन पर छोटी-बड़ी चोरी के मामलों को सुलझाने के लिए तलाशी व धर-पकड़ अभियान चलाया जा रहा है. डीएसपी ने रेल थानों में लंबित पड़े मामलों को जल्द निबटाने पर जोड़ दिया. बैठक में गया रेल सर्किल इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिन्हा, सासाराम रेल थाना इंस्पेक्टर अजय कुमार, गया रेल थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, भभुआ थानाध्यक्ष, डेहरी थानाध्यक्ष व जहानाबाद थानाध्यक्ष सहित अन्य रेल पुलिस के अन्य अधिकारी मौजूद थे. रेल डीएसपी ने निर्देश दिया कि शातिर व संगीन घटनाओं को अंजाम देनेवाले अपराधियों की सूची बनायी जाये. इसके लिए विगत वर्षों में दर्ज हुईं प्राथमिकियों की फाइल से सूची बनायी जाये. उसी सूची के आधार पर अपराधियों की स्थिति को कन्फर्म करने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version