मध्य विद्यालय का प्रस्ताव भेजने का अनुरोध
टिकारी. डिहुरा पंचायत की पंचायत समिति सदस्य सरिता देवी ने बीडीओ कार्यालय को एक आवेदन दिया है. इसमें कहा है कि बारा भट्ट बिगहा टोले में आंगनबाड़ी केंद्र व खुटबर में मध्य विद्यालय का प्रस्ताव भेजे जाने का अनुरोध किया है. साथ ही कहा गया है कि अकबरपुर में आंगनबाड़ी केंद्र व भवन नहीं है. […]
टिकारी. डिहुरा पंचायत की पंचायत समिति सदस्य सरिता देवी ने बीडीओ कार्यालय को एक आवेदन दिया है. इसमें कहा है कि बारा भट्ट बिगहा टोले में आंगनबाड़ी केंद्र व खुटबर में मध्य विद्यालय का प्रस्ताव भेजे जाने का अनुरोध किया है. साथ ही कहा गया है कि अकबरपुर में आंगनबाड़ी केंद्र व भवन नहीं है. यहां की आबादी लगभग बारह सौ के आसपास है. अकबरपुर से खुटबर की दूरी दो किलोमीटर है, जहां आंगनबाड़ी केंद्र चलता है. वहां आने-जाने में बच्चों को परेशानी हो होती है.